शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा में छात्राओं को सायकल मिली , सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले
विधायक प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा , जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास सहित जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं को सायकल वितरण किया
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा में छात्राओं को सायकल मिली , सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले
विधायक प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा , जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास सहित जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं को सायकल वितरण किया
कवर्धा…दिनांक 10/10/2025 हमारे जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय कुसुमघटा में आयोजित राज्य सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना (सरस्वती साइकल वितरण योजना) के अंतर्गत क्लास नौवीं की 32 छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा , जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास , वरिष्ठ बीजेपी नेता शिवनाथ वर्मा , प्रीतम वर्मा सदस्य प्रतिनिधि जनपद पंचायत बोड़ला , शीतल वर्मा अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर अध्यक्ष शीतल वर्मा प्राचार्य , टीचर्स की उपस्थिति में सायकल वितरण किया गया और छात्राओं को मिली सायकल और सायकल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले ।