नशा जैसी कुरीतियो से दूर रहने की विनम्र अपील करते हुए नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया
शराब पीना जो छोड़ना चाहते है उन्हें विजय बर्थवाल शराब छुड़वाने की दवा निःशुल्क देते है
नशा जैसी कुरीतियो से दूर रहने की विनम्र अपील करते हुए नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया
शराब पीना जो छोड़ना चाहते है उन्हें विजय बर्थवाल शराब छुड़वाने की दवा निःशुल्क देते है
कवर्धा… साहू समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अशोक साहू , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कन्हैया अग्रवाल , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम कुमार भट्ट , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल , जिला बीजेपी उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा , सुमत राकेश सेवानिवृत ए एस आई , विजय बर्धवाल , पी डी जांगड़े ने नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहने की विनम्र अपील करते हुए कहा की गुटखा और शराब ओर सिगरेट का सेवन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी आने की संभावना होती है इसलिए नशा करना छोड़े । युवाओं में आखिर गुटखा खाने की आदत बढ़ रही है जो चिंताजनक है । पूर्व विधायक अशोक साहू ने कहा की नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम जारी है और कबीरधाम जिले में स्कूल , कालेज में भी नशा मुक्ति अभियान जैसे कार्यक्रम हो रहे है ।
सुबह सुबह मॉर्निंग वॉकिंग के दौरान
विजय बर्थवाल सेवानिवृत्त ने बताया की शराब छुड़वाने की दवा निःशुल्क देते है जो शराब पीना छोड़ना चाहते है ।