अभी से ही पब्लिक में परिसीमन ओर दावेदारों की चर्चा शुरू , कवर्धा से कवर्धा में कांग्रेस से लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनाव तुकाराम चंद्रवंशी !
परिसीमन होने की चर्चा के साथ साथ obc और आदिवासी चेहरा हो सकते है विधानसभा उम्मीदवार , जिसकी चर्चा जोरो से
अभी से ही पब्लिक में परिसीमन ओर दावेदारों की चर्चा शुरू , कवर्धा से कवर्धा में कांग्रेस से लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनाव तुकाराम चंद्रवंशी !
कवर्धा :कवर्धा से डिप्टी सीएम विजय शर्मा और कांग्रेस से पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनाव ! जनमानस में चर्चा लेकिन पंडरिया विधायक भावना बोहरा के खिलाफ कांग्रेस से कौन चुनाव लड़ेगा इसकी चर्चा नहीं होती हुई दिख रही है । परिसीमन नहीं होता है तो डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा से ओर पंडरिया विधायक भावना बोहरा चुनाव लड़ेगी यह तय है ऐसी चर्चा चाय पीते पीते लोग करते हुए देखे जाते है लेकिन सड़क की समस्या से लेकर विभिन्न समस्या को उठाने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है । परिसीमन होने पर आदिवासी चेहरा दीपा धुर्वे और obc से जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू , जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी , जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीराम साहू और जनपद अध्यक्ष में रामकिंकर वर्मा की चर्चा खूब होती हुई दिख रही है । लेकिन अभी विधानसभा चुनाव दूर है लेकिन विपक्ष की आवाज में तुकाराम चंद्रवंशी की चर्चा ज्यादा हो रही है । यदि sc आरक्षित होता है तो वरिष्ठ बीजेपी नेता रामकुमार भट्ट की चर्चा होती हुई दिख रही है । कबीरधाम जिले में विकास की तारीफ के साथ साथ समस्याओं पर कांग्रेस की आवाज उठाने की चर्चा होती हुई दिख रही है । खासकर यह चर्चा चाय पीते पीते करते हुए देखे जाते है लोग ।