कबीरधाम
कवर्धा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम तंबोली ने दिया पौधा रोपण का दिया संदेश

कवर्धा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम तंबोली ने दिया पौधा रोपण का दिया संदेश
कवर्धा : कवर्धा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्रीमति आशा श्याम तंबोली के निवास के प्रांगण में सुंदर पौधे दिखे । पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम तंबोली ने कहा की मुझे पर्यावरण से लगाव है और सभी लोगों से विनम्र अपील है की पौधा अवश्य अपने घर के प्रांगण में अवश्य लगाएं क्योंकि पौधा है तो जीवन है और पौधा जितने ज्यादा होंगे उतनी अच्छा लोगो का स्वास्थ्य अच्छा होगा और पर्यावरण सुंदर होगा । आशा फ्यूल्स पेट्रोल पंप में बहुत सारे पौधा दिखे ।