पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी ने कचनार का पौधा लगाकर पौधारोपण का संदेश दिया , धूमधाम से मनाया गया दिनेश चंद्रवंशी का जन्मदिन


पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी ने कचनार का पौधा लगाकर पौधारोपण का संदेश दिया , धूमधाम से मनाया गया दिनेश चंद्रवंशी का जन्मदिन
कवर्धा ; नगर में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय हरीतिमा टीम के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत श्री दिनेश चन्द्रवंशी का जन्मदिन बुधवार को सादगी एवं पर्यावरणीय संदेश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट रोड पर कचनार का पौधा रोपित किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि श्री चन्द्रवंशी के सहयोग से उपलब्ध ई-रिक्शा के माध्यम से हरीतिमा टीम नगरवासियों को ऑक्सीजन, छाँव एवं हरियाली प्रदान करने के साथ-साथ छोटे जीव-जंतुओं के लिए आश्रय उपलब्ध कराने का निरंतर कार्य कर रही है।
अपने संबोधन में दिनेश चन्द्रवंशी ने अधिक से अधिक लोगों से हरीतिमा टीम की मुहिम से जुड़ने की अपील करते हुए पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने हरीतिमा टीम को भविष्य में भी हरसंभव सहयोग देने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर पन्ना चन्द्रवंशी ने हरीतिमा टीम की ओर से श्री चन्द्रवंशी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अजय लूनिया ने आभार व्यक्त करते हुए हरीतिमा टीम द्वारा विगत आठ वर्षों से किए जा रहे पर्यावरणीय कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन महेश सिंह ठाकुर ने किया सुनील दोषी,
इस मौके पर प्रताप चन्द्रवंशी, हरितिमा टीम सदस्य धनेश्वर नाथ योगी, जीत राम टोपसिंह सहित हरीतिमा टीम के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।