जिला पंचायत 12 से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज सिंह ठाकुर लडेंगे चुनाव !
जिला पंचायत 12 से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज सिंह ठाकुर लडेंगे चुनाव !
कवर्धा ; कबीरधाम जिला पंचायत में जिला पंचायत सदस्य दस और जिला पंचायत 12 अनारक्षित ( मुक्त ) होने के कारण कई दावेदारों की चर्चा शुरू हो गई है । जिला पंचायत 12 से भाजपा से लडेंगे पूर्व जिला पंचायत रघुराज सिंह ठाकुर , रोशन दी जिसकी चर्चा जोरो से हो रही है कवर्धा में ओर जिला पंचायत दस में रूपेश चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी,प्रताप चंद्रवंशी , पीयूष ठाकुर के नामों की चर्चा होती हुई दिख रही है और बीजेपी से कई दिग्गजों के नाम आने से भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेकर भारी मंथन के बाद जिला पंचायत दस में भाजपा में प्रत्याशी की घोषणा करेगी जिसकी चर्चा होती हुई भी दिखी । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं से लगातार फीड बैक भी ले रहे है जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरी राम साहू । होरी राम साहू ने कहा की अधिक से अधिक जिला पंचायत सदस्य को जिताना मुख्य लक्ष्य है । जिला भाजपा महामंत्री संतोष पटेल ने कहा की ईमानदार ओर निष्ठावान कार्यकर्ता ओर जिताऊ कार्यकर्ता को टिकट दी जाएगी और हम सभी सीटे जीतेंगे ।
