कबीरधाम

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना के समुचित क्रियान्वयन हेतु नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना के समुचित क्रियान्वयन हेतु नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

कवर्धा ; दिनांक 18 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना के समुचित क्रियान्वयन हेतु नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर.वर्मा द्वारा सहायक संचालक श्री यू.आर चन्द्राकर, श्री डी.जी.पात्रा एवं श्री एम.के.गुप्ता, डी.एम.सी. समग्र शिक्षा श्री नकुल पनागर व एम.आई.एस.,प्रशासक श्री‌ सतीश यदु की उपस्थिति में विकासखंड अधिकारी कवर्धा श्री संजय जायसवाल, स.लोहारा श्री‌ संतोष भास्कर, श्री गुप्ता एवं बोडला विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री भानु चन्द्राकर, समस्त सहा.वि.खं.शि.अधि. व खण्ड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित किए।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रथमत: जिले के विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन, समेकित परीक्षा परिणाम प्रगति के संदर्भ में बेहतर कार्यनीति तैयार कर समुचित क्रियान्वयन पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया‌ गया‌। शासकीय व अशासकीय विद्यालयों की नियमित निरीक्षण जिला, विकासखंड एवं संकुल प्राचार्य स्तर से किए जाने तथा प्रत्येक माह प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन का गुण-दोष के आधार पर जिला स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजन पर सहमति ‌बनी।
संस्था को प्राप्त नि: शुल्क पाठ्य‌ पुस्तकों का विद्यार्थियों को वितरण पूर्व टीबीसी सीजी एप से अविलंब स्केनिंग पूर्ण कराए जाने संबंधी निर्देश‌ प्रदान‌ किया गया‌।
निःशुल्क गणवेश, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी, एक वृक्ष मां के नाम‌ वृक्षारोपण‌ लक्ष्य की संप्राप्ति, विद्यालय भवन‌ व‌ किचन‌ शेड की स्वच्छता प्रधानमंत्री पोषण योजनान्तर्गत मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता व छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम न्यौता भोज की नियमितता पर चर्चा किया गया ।
शिक्षा का‌ अधिकार अंतर्गत प्रवेशित बच्चों का निरीक्षण के दौरान सत्यापन सुनिश्चित करने कहा गया ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर. वर्मा द्वारा सी.जी.स्कूल पोर्टल में एचआर एमआईएस अंतर्गत समस्त शिक्षक व कर्मचारी के लिए सत्र 2025 के लिए आईपीआर अचल सम्पत्ति विवरण का अपडेशन, अनिवार्य आनलाईन अवकाश, शिक्षक पदस्थापना को अद्यतन‌ करने निर्देशित किया गया ।इन्सपायर एवार्ड 2025-26 पंजीयन, युक्तियुक्तकरण पश्चात् कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों की जानकारी, अध्ययनरत विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र, संस्थावार शिक्षक दर्पण अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने एवं नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा हेतु प्रत्येक पात्र विद्यार्थी का ऑनलाईन आवेदन हेतु चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिशिअधि कबीरधाम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button