भिलाई शहर में हेलमेट जागरूकता के लिए पेट्रोल पम्प में हेलमेट पहनने वालो को खरीदने पर पेट्रोल मिलती है
भिलाई शहर में दिख रही है हेलमेट जागरूकता
।
भिलाई शहर में हेलमेट जागरूकता के लिए पेट्रोल पम्प में हेलमेट पहनने वालो को खरीदने पर पेट्रोल मिलती है
भिलाई शहर में दिख रही है हेलमेट जागरूकता
भिलाई…. भिलाई शहर में हेलमेट जागरूकता के लिए पेट्रोल पम्प में हेलमेट पहनने वालों को ही पेट्रोल दिया जा रहा है और हेलमेट जागरूकता अभियान धरातल पर दिख रहा है । हेलमेट नहीं पहनने वालो को पेट्रोल नहीं दी जाती है जिससे थोड़े निराश होते है लेकिन फिर घर पहुंचकर हेलमेट पहनकर पेट्रोल पंप जाते है फिर पेट्रोल खरीदते है । स्टाफ ने चर्चा करते हुए की अच्छी जागरूकता आ रही है ओर कलेक्टर के दिशा निर्देश पर हेलमेट पहनने वालो को ही पेट्रोल खरीदने पर दिया जाता है ओर हेलमेट नहीं पहनने पर पेट्रोल नहीं दी जाती है ।