महिला सैनिक सुश्री रीना शर्मा हुई सम्मानित

महिला सैनिक सुश्री रीना शर्मा हुई सम्मानित
कवर्धा ; विगत 12 वर्षों से अपने उत्कृष्ट ड्यूटी एवं कार्यो से सम्मानित होते हुए आई है चाहे कोई भी ड्यूटी या कार्य हो ओ पूरी निपुणता और मेहनत लगन से कार्य करते आई है पूरे जिले और राज्य मे सबसे उत्कृष्ट महिला नगर सैनिक के रूप मे रीना शर्मा जाने जाती है रीना शर्मा 2012 बैच की है जब से जॉब लगा तब से आज तक निरंतर 12 वर्षो मे आज तक पूरी निष्टा एवं इमानदारी से अपने कर्त्तव्यों को निभाई है और देश हित समाज हित के लिए हर पल रेडी रहती हैं अपना जीवन को ओ इन्ही कार्यो मे लगाये रहती हैं विभाग ओर जिला मे उनका छवि बेदाग है और बहोत ही मिलनसार है । इसी कारण से ओ जाने जाती है जिले और राज्य मे उनको 100 बार से जादा सम्मानित किया जा चुका है जहां भी उनका पोस्टिंग होता है वहां अपने ड्यूटी के अतिरिक्त और अन्य ड्यूटी भि ओ करते आई है जिले मे सक्रिय ड्यूटी के लिए जाने जाती हैं वर्तमान मे रीना शर्मा महिला सेल से स्वामी विवेकानंद एकेडमी मे विगत 4 सालों से फोर्स मे देश सेवा के लिए जाने वाले पुलिस भर्ती अग्निवीर भर्ती और फॉरेस्ट के लिए गाँव गाँव से आये बेरोजगार यूवक ,यूवतियो को देश सेवा के लिए ग्राउंड कोचिंग मे ड्यूटी करके प्रेरित करती हैं उनका जज्बे को सलाम है पूरे राज्य और जिले का नाम रोशन करते आई है इसलिए रायपुर से आई संभागीय सेनानी मैम एवं जिला सेनानी के दवारा उनका सम्मान किया गया ।