कबीरधाम
भोरमदेव शक्कर कारखाना में शेयर धारक किसानो को मिली रियायत दर पर चीनी , रियायत दर पर शक्कर पाकर किसानों के चेहरे खिले हुए दिखे
भोरमदेव शक्कर कारखाना ऑफिस में दिखी बेहतर स्वच्छता

भोरमदेव शक्कर कारखाना में शेयर धारक किसानो को मिली रियायत दर पर चीनी , रियायत दर पर शक्कर पाकर किसानों के चेहरे खिले हुए दिखे
कवर्धा… भोरमदेव शक्कर कारखाना में शेयर धारक कृषकों को रियायत दर पर शक्कर मिलने से कृषकों के चेहरे में खुशी दिखी । रियायत दर पर शक्कर पाने वालो ने अधिकारियों , कर्मचारियों की तारीफ़ करते हुए कहा की अच्छे से चीनी मिला है । भोरमदेव शक्कर कारखाना में ऑफिस में बेहतर स्वच्छता दिखी गई । स्टाफ , अधिकारी भी वर्क करते हुए दिखे । भोरमदेव शक्कर कारखाना में बेहतर स्वच्छता भी कार्यालयों में दिखी । कृषि विस्तार अधिकारी के के यादव ने बताया की सात हजार से अधिक शेयर धारक किसानों को शक्कर दी जा चुकी है ओर वितरण किया जा रहा है ।