गांवों और शहरों में बाजार में प्लास्टिक की थैला का ज्यादा इस्तेमाल चिंताजनक
गांवों और शहरों में बाजार में प्लास्टिक की थैला का ज्यादा इस्तेमाल चिंताजनक
कवर्धा : कबीरधाम जिले में कवर्धा , पोड़ी , बोड़ला , पांडातराई , सहसपुर लोहारा , पंडरिया में टमाटर खरीदना हो या धनिया पत्ती या हरी मिर्ची या आलू , प्याज खरीदने वाले ग्राहक कहते है भैया झिल्ली में धनिया पत्ती , टमाटर दे देना । अधिकतर लोग कपड़े का थैला लेकर बाजार नहीं जाते है जो की चिंताजनक है । निजी राशन दुकान में बिस्किट , कुरकुरे , चिप्स खरीदकर जाओ तो ग्राहक कहते है की भैया पॉलीथिन में बिस्किट , कुरकुरे , चिप्स रख देना । दुकानदार भी क्या करे । जिला प्रशाशन भी गंभीरता से कपड़े का थैला का प्रचार प्रसार पर ध्यान नहीं दे रही । सड़को ओर नालियों में झिल्ली फेंके हुए दिखते है और फिर कही कही झिल्ली को जला दिया जाता है जिससे वायु भी प्रदूषित होती है । जिला प्रशासन और नगर प्रशासन को प्लास्टिक मुक्त ओर कपड़े का थैला युक्त अभियान पर ध्यान देना चाहिए । भोरमदेव शक्कर कारखाना पूर्व डायरेक्टर लक्की चंद्रवंशी और राइस मिल संचालक आनंद चंद्रवंशी और बिजनेसमैन चंद्रशेखर चंद्रवंशी ने पालीथीन मुक्त अभियान पर चर्चा करते हुए कहा की सभी लोगों से विनम्र अपील है की बाजार में खरीददारी करते समय कपड़े का थैला लेकर ही दुकानदार जाए और दुकानदार भी कपड़े का थैला में ही समान दे । जिससे की स्वच्छता भी बेहतर दिखेगा और जिला में प्रदूषण का भी असर नहीं होगा ।