त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : आरक्षण की तारीख समीप आते ही चुनावी चर्चा हुई तेज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : आरक्षण की तारीख समीप आते ही चुनावी चर्चा हुई तेज
कवर्धा : जिला पंचायत सदस्य चुनाव में आखिर कौन लड़ेगा जिसकी चर्चा सुबह से लोग चाय पीते पीते चर्चा करते हुए होटलों , पान दुकान ओर भोजली तालाब के आसपास होटलों ओर देवांगन चाय रेस्टोरेंट और गांवों में पान दुकान ओर छोटे छोटे होटलों में भी चर्चा करते हुए देखे जाते है की जिला पंचायत सदस्य की टिकट किसे मिलेगी । खासकर भाजपा से दिनेश चंद्रवंशी , कैलाश चंद्रवंशी , संतोष पटेल रामकृष्ण साहू , सीताराम साहू , रूपेश चंद्रवंशी , प्रताप चंद्रवंशी , प्रदीप पूरी गोस्वामी , जिला पंचायत पांच से राजेंद्र चंद्रवंशी , मनीराम साहू , बलदाऊ चंद्रवंशी , ओम प्रकाश वर्मा और अन्य जिला पंचायत से जग्गू साहू और कांग्रेस से जिला होरीराम साहू , रवि चंद्रवंशी , रूपेंद्र वर्मा और महिलाओं में बीजेपी से श्रीमती सुशीला भट्ट , श्रीमती इंद्राणी चंद्रवंशी और श्रीमती ज्योति चंद्राकर , श्रीमती देव कुमारी चंद्रवंशी ओर कांग्रेस से श्रीमती सीमा अगम अनंत और श्रीमती पुष्पा साहू के नामों की चर्चा है । सामान्य से बीजेपी से पूर्व शक्कर कारखाना अध्यक्ष रघुराज सिंह ठाकुर , जिला भाजपा उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल और जनपद सभापति पीयूष ठाकुर के नाम को कयास लगा रहे है । आरक्षण की तारीख समीप आते ही चर्चा तेज हो गई ओर गांवों के साथ शहरों में चर्चा जोरो से हो रही है । जिला पंचायत पांच , जिला पंचायत दस , जिला पंचायत ग्यारह में अधिकतर दावेदार होने की चर्चा दिख रही है l