चुनाव तारीख समीप लेकिन कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष का मुकाबला होगा दमदार , जनमानस में चर्चा
चुनाव तारीख समीप लेकिन कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष का मुकाबला होगा दमदार , जनमानस में चर्चा
कवर्धा : सुबह सुबह बस स्टेंड और वार्ड 2 ओर कई वार्ड के आस पास चाय दुकान पर चर्चा के दौरान लोग दबी जुबान से बोले मुकाबला बहुत दमदार होगा । कुछ बोले पार्टी देख रहे है कुछ लोग बोले की प्रत्याशी देख रहे है लेकिन दबी जुबान से बिना नाम बताए । आदर्श चुनाव संहिता लागू है इसलिए कौन जीतेगा कौन हारेगा यह सवाल नहीं किए गए लेकिन मुद्दों को टटोलने की कोशिश की गई तो जनता साइलेंट थी ओर कुछ लोगों ने नाम नहीं बताए इतना ही कहा की नगर पालिका अध्यक्ष का मुकाबला ओर वार्ड 2 का मुकाबला भी दमदार होगा । बीजेपी से अध्यक्ष प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी और कांग्रेस से संतोष यादव और आम आदमी पार्टी से अजय पाली का धुंआधार जन संपर्क जारी है । 11 फरवरी को चुनाव है लेकिन जनता साइलेंट है । जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन मे मतदाताओं को मतदान करने के प्रति भी लगातार जागरूक किया जा रहा है । वार्ड 24 से रेखा हरीश साहू , वार्ड 8 से दुर्गेश अवस्थी, वार्ड 8 से दीपक ठाकुर , वार्ड 2 से उमंग पांडेय ओर विभिन्न वार्डो से कांग्रेस ओर बीजेपी का धुंआधार जनसंपर्क जारी है ।