डिप्टी सीएम विजय शर्मा के मार्गदर्शन ओर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गंगा लोक चंद साहू की सक्रियता से जिला पंचायत सात में दिख रही है चहुमुखी विकास की तस्वीर

डिप्टी सीएम विजय शर्मा के मार्गदर्शन ओर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गंगा लोक चंद साहू की सक्रियता से जिला पंचायत सात में दिख रही है चहुमुखी विकास की तस्वीर
कवर्धा….कबीरधाम जिले में जिला पंचायत श्रीमती गंगा लोक चंद साहू ने अपने क्षेत्र में विकास कार्य पर चर्चा करते हुए बताया की डिप्टी सीएम विजय शर्मा के मार्गदर्शन में 6 मिनी स्टेडियम , ग्यारहवींआंगनबाड़ी भवन , दस गौरव पथ , भवन , मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत 13 सड़को की स्वीकृति मिली है । 23 करोड़ से अधिक के बिकास निर्माण प्रगति पथ पर है और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भैया के मार्गदर्शन में गुणवत्ता पूर्ण विकास कार्य प्रगति पथ पर है है क्षेत्र में खुशी की लहर है । मिनी स्टेडियम निर्माण प्रगति पथ से युवाओं में खुशी का माहौल है और खेल में प्रतिभाओं की संख्या पढ़ेगी । आंगन बाड़ी के निर्माण प्रगति पथ से बच्चों के माता पिता में खुशी दिख रही है छोटे छोटे बच्चे नए आंगनबाडी में अच्छे से पढ़ेंगे । भवनों , सड़को के निर्माण स्वीकृति से ग्रामीणों में हर्ष दिख रही है । विकास कार्य प्रगतिपथ को देखकर कहा जा सकता है की डिप्टी सीएम विजय शर्मा के मार्गदर्शन ओर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गंगा लोक चंद साहू की सक्रियता से जिला पंचायत सात में दिख रही है चहुमुखी विकास की तस्वीर ।