नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहने की विनम्र अपील डाक्टर अतुल जैन ने की , जन्मदिन पर डॉक्टर अतुल जैन को बधाईयों का तांता

नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहने की विनम्र अपील डाक्टर अतुल जैन ने की।
जन्मदिन पर डॉक्टर अतुल जैन को बधाईयों का तांता
कवर्धा… रूप जीवन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अतुल जैन ने नशा मुक्ति अभियान पर चर्चा करते हुए कहा की गुटखा , सिगरेट , तंबाकू ओर शराब के सेवन के कारण कैंसर ओर बहुत सारी बीमारी होने का खतरा रहता है इसलिए विनम्र अपील है की नशा जैसी कुरीतियों से दूर रहे । युवाओं का ज्यादा गुटखा खाना और शराब पीना चिंताजनक है । रूप जीवन हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉक्टर अतुल जैन का जन्मदिन होने के कारण बधाईयों का तांता दिख रहा था और सुबह से ही लोग फोन पर वाट्सअप पर डॉक्टर अतुल जैन को बधाई का संदेश दे रहे थे ।