कबीरधाम
पांडातराई नगर पंचायत में उप तहसील की स्वीकृति मिलने पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप पूरी गोस्वामी ने विधायक भावना दीदी का किया आभार
पांडातराई नगर पंचायत में उप तहसील की स्वीकृति मिलने पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप पूरी गोस्वामी ने विधायक भावना दीदी का किया आभार
कवर्धा….. नगर पंचायत पांडातराई में उप तहसील की स्थापना हेतु मिली स्वीकृति जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पांडातराई मंडल अध्यक्ष प्रदीप पूरी गोस्वामी ने कहा की पंडरिया विधायक भावना बोहरा दीदी को दिल से आभार और पांडातराई नगर वासियों में खुशी की लहर है । पंडरिया विधायक भावना दीदी के नेतृत्व में पंडरिया विधानसभा में चहुमुंखी विकास अग्रसर है ।

