कबीरधाम
जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीराम साहू ने हनुमान मंदिरों में पहुंचकर हनुमान भगवान की पूजा की

जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीराम साहू ने हनुमान मंदिरों में पहुंचकर हनुमान भगवान की पूजा की
कवर्धा ; हनुमान जयंती पर ग्राम खड़ौदा कला दशरंगपुर पाढ़ी कारेसरा मे दर्शन किया और हनुमान जन्मोत्सव में जिला पंचायत क्षेत्र में स्थित ग्राम खड़ौदा कला, पाढ़ी, दशरंगपुर में संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन–पूजन कर सभी के कल्याण की कामना किया।