जिला पंचायत 11 से भाजपा में कई दावेदार , कार्यकर्ताओं से लागतार फीड बैक ले रहे है जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी
जिला पंचायत 11 से भाजपा में कई दावेदार , कार्यकर्ताओं से लागतार फीड बैक ले रहे है जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी
कवर्धा ; कबीरधाम जिला पंचायत में जिला पंचायत ग्यारह में भाजपा से सशक्त दावेदार सीताराम साहू , दिनेश चंद्रवंशी , खिलेश्वर साहू , कुंज राम साहू की चर्चा हो रही है की बीजेपी भारी मंथन के बाद टिकट देगी । कांग्रेस दस सालों से जिला पंचायत दस और ग्यारह में जिला पंचायत चुनाव जीत रही है और भाजपा में क्या कमी रह जाती है क्यों हार जाती है । जिला पंचायत अध्य्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी लगातार फीड बैक ले रहे है और अच्छे कार्यकर्ता को टिकट देंगे ऐसी भी चर्चा हो रही है जिससे यह सकता है की इस बार जिला पंचायत दस ओर ग्यारह भाजपा की झोली में आ जाएं।