शासकीय प्राथमिक शाला में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रोशन दुबे ने बच्चों को किताबें वितरित की
धूमधाम से मनाया गया प्राथमिक शाला में प्रवेशोत्सव
शासकीय प्राथमिक शाला में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रोशन दुबे ने बच्चों को किताबें वितरित की
कवर्शा ; शासकीय प्राथमिक शाला दनिया खुर्द मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक रोशन दुबे और जनपद सदस्य दिनेश विश्वाकर्मा टीकम साहू सरपंच प्रतिनिधि कारेसरा , सुरेश साहू सरपंच राजपुर,गिरधर साहू, आनंद सिंह साहू हरमू पटेल ,सुकलाल पटेल, जैतराम साहू,बुधरु साहू ,तकेश साहू शत्रुघ्न राजपूत, सहदेव पटेल पंचराम पटेल,लोचन राजपूत, बलराम साहू , कृष्ण पटेल, नेमीचंद साहू, चंद्रेश श्रीवास जी शंकर पटेल जी, गनपत पटेल ,प्राथमिक शाला दनिया खुर्द के प्रधान पाठक श्रीमति रीना सुखदेवे ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष ब्रम्हा पटेल उपाध्यक्ष चंद्रेश साहू एवं एस एम सी के सभी सदस्यों की उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया । मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोशन दुबे एवं अतिथियों ने बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर बच्चों को ,गणवेश , पुस्तक वितरण कर मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । जिला पंचायत सदस्य रोशन दुबे ने उद्बोधन में कहा की शिक्षा से बच्चों का बेहतर भविष्य बनता है ।