कबीरधाम
जिला पंचायत सदस्य दीपा पप्पू धुर्वे गांवों में दौरा कर क्षेत्र की जनता से हालचाल पूछा
जिला पंचायत एक को विकसित जिला पंचायत बनाना मेरी प्राथमिकता है ; दीपा धुर्वे
जिला पंचायत सदस्य दीपा पप्पू धुर्वे गांव में दौरा कर क्षेत्र की जनता से हालचाल पूछा
कवर्धा ; जिला पंचायत सदस्य दीपा पप्पू धुर्वे गांवों में लगातार दौरा कर रही है और गांव में महिला , किसान भाइयों ओर गांव की जनता का हाल चाल पूछा । गांव के लोग अपने बीच जिला पंचायत सदस्य को देखकर प्रसन्न हुए । दीपा ने बताया की गांवों में मूलभूत सुविधाएं अच्छे से हमेशा मिले जिसके लिए वे लगातार मॉनिटरिंग करती रहेगी और जनता की छोटी छोटी समस्याओं का भी त्वरित निराकरण होगा । सभी गांवों में सर्वांगीण विकास पर ध्यान हमेशा दूंगी । जिला पंचायत एक को विकसित जिला पंचायत बनाना मेरी प्राथमिकता है ।