जिला पंचायत आठ सदस्य राजकुमार मेरावी को बधाईयों का तांता
कवर्धा : जिला पंचायत आठ सदस्य राजकुमार मेरावी को लोग गुलाल लगाकर ओर फूलों की माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंटकर बधाई दे रहे है और फोन पर बधाईयों का संदेश लगातार जारी है । नए जिला पंचायत सदस्य राजकुमार मेरावी के निवास पर लगातार बधाई देने वालो की भीड़ पहुंच रही है । समर्थकों और कार्यकर्ताओं और गांवों में खुशी की लहर देखी जा रही है।