जिला पंचायत सभापति दीपा ने दिखाई सक्रियता , हैंडपंप में हुआ सुथार आया पानी

जिला पंचायत सभापति दीपा ने दिखाई सक्रियता , हैंडपंप में हुआ सुथार आया पानी
कवर्धा ; ग्राम पंचायत डालामौहा तलाब के पास ईश्वर परस्ते के घर के पास हैंडपंप में पानी नहीं आने की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सभापति दीपा पप्पू धुर्वे की सक्रियता के कारण हैंडपंप में हुआ सुधार ओर पानी अच्छी मात्रा में आने से परिवाद और गांव में खुशी दिखी । जनता को विद्युत समस्या हो ओर दीपा सभापति को जानकारी मिलते ही ट्रांसफार्मर भी गांव में लगने से गांवों में खुशी ओर रोशनी की झलक दिखती है । वैवाहिक कार्यक्रम में जाने के दौरान लोगों से सवाल भी करती है की कोई समस्या तो नहीं है ओर जानकारी मिलते ही त्वरित समस्या का निराकरण भी कर देती है । ऐसा देखकर कहा जा सकता है की जिला पंचायत एक विकास की दिशा में अग्रसर है ।