जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा ने मोर दुआर साय सरकार अभियान के तहत हितग्राहियों से मुलाकात कर आवास सर्वे किया
जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा ने मोर दुआर साय सरकार अभियान के तहत हितग्राहियों से मुलाकात कर आवास सर्वे किया
कवर्धा . प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत “मोर दुआर ,साय सरकार” अभियान के तहत सर्वे में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं अपने जनपद क्षेत्र में श्री दिनेश विश्वकर्मा जनपद सदस्य क्षेत्र क्र.15 आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दनिया खुर्द में पात्र हितग्राहियों से मुलाकात की जिसमे श्रीमती मिल कुंवर पटेल, श्री मति रजनी निर्मलकार, श्री मति उर्मिला निषाद, शत्रुघ्न राजपूत ,जी के यहां आवास सर्वे किया गया
इस अवसर पर , सक्रिय महिला, श्रीमति सुरेखा पटेल , कृषि सखी श्री मति उर्मिला साहू, पुश सखी श्री मति धनेश्वरी पटेल , श्री अमर लाल पटेल, मुकेश निषाद रामनाथ पटेल , श्री बीपतू पटेल जी रोजगार सहायक श्री सेवक ध्रुवे,आवास मित्र श्री राकेश साहू, मितानी दीदी उपस्थित रहे। और इस दौरान पुराने आवास हितग्राहियों से भी मुलाकात कर गुणवत्ता निरीक्षण किया गया
प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश के करोड़ों जरूरतमंद लोगों के पक्के आवास के सपने को साकार कर उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने का अवसर दिया है।

