जनपद सदस्य छैली सुरेंद्र चंद्रवंशी ने ‘मोर द्वार साय सरकार’ अभियान के तहत घर जाकर किया सर्वे

जनपद सदस्य छैली सुरेंद्र चंद्रवंशी ने ‘मोर द्वार साय सरकार’ अभियान के तहत घर जाकर किया सर्वे
कवर्धा ; ‘मोर द्वार साय सरकार’ महा अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (आवास प्लस) के प्रभावी क्रियान्वयन और पात्र हितग्राहियों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जनपद सदस्य छैलीसुरेंद्र चंद्रवंशी ने हितग्राहियों के पहुँचकर घर का सर्वेक्षण किया ओर हितग्राहियों से चर्चा की ।हितग्राहियों के घर पहुँचकर मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचाकर उन्हें उनका अधिकार दिलाना है। ‘मोर द्वार साय सरकार’ अभियान के माध्यम से प्रशासन आमजनों के द्वार पहुँचकर योजनाओं की जानकारी, लाभ और सुविधा सीधे प्रदान कर रहा है।
जनपद सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वाकांक्षी प्रयासों से ग्रामीण गरीबों को पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना आवास के न रहे। सीएम विष्णुदेव साय ओर डिप्टी सीएम विजय शर्मा की तारीफ करते हुए जनपद सदस्य छैली सुरेंद्र चंद्रवंशी ने कहा की सभी के लिए सुंदर आवास बनेगा और शासन की योजनाओं का लाभ अच्छे से पहुंचेगी ।
