समाज कल्याण विभाग द्वारा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, सिंघनपुरी, कवर्धा में साईन लैंग्वेज डे का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

समाज कल्याण विभाग द्वारा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, सिंघनपुरी, कवर्धा में साईन लैंग्वेज डे का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कवर्धा ; छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती के अवसर पर राज्य की उपलब्धियों को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचातने हेतु सभी विभागों द्वारा 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुये एक विशेष सप्ताह का आयोजन दिनांक 12.12.2025 से 19.12.2025 तक किए जाने के निर्देश हैं।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 15.12.2025 को समाज कल्याण विभाग द्वारा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, सिंघनपुरी, कवर्धा में साईन लैंग्वेज डे का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत् दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों हेतु विभिन्न क्रिडा प्रतियोगिता-रस्सी कूद, रस्सी दौड़, कुर्सी दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक प्रतियोगिता तथा चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों नें बढ़ बचढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता आयोजन पश्चात विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा समस्त प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार का वितरण किया गया साथ ही कार्यक्रम में 05 श्रवण बाधित बच्चों को श्रवण-यंत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री देवकुमार कौशिक, अधीक्षक शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, सिंघनपुरी, कवर्धा, श्रीमति लक्ष्मी चन्द्रा, प्र.शिक्षक, श्रीमति जागेश्वरी चन्द्र, प्र.शिक्षक, श्री राजू महोबिया, प्र.शिक्षक एवं अन्य सभी शिक्षक/कर्मचारीगण तथा समाज कल्याण विभाग से अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।