सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कवर्धा; सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एफ.आर.वर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्णायक मण्डल के सदस्य यू.आर. चंद्राकर, सहा. संचालक, सतीश कुमार यदु, एम.आई.एस. प्रशासक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम, महेश आमदे, सेवानिवृत्त व्याख्याता, अजय कान्त तिवारी, यातायात प्रभारी कवर्धा, विजया कैवर्त ए.एस.आई. कवर्धा, श्री डी.आर. कश्यप, अध्यक्ष, आस्था समिति कवर्धा, श्रीमती मीरा देवांगन, प्रधान पाठक, शास. प्राथमिक शालां महराजपुर की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में आशातीत कमी लाने हेतु जन जागरूकता के लिए हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूली छात्र-छात्राओं के जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30 अगस्त 2025 दिवस शनिवार को स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश स्कूल रानी दुर्गावती चौक कवर्धा में सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” पर विषय वस्तु प्रस्तुतीकरण, वाद-संवाद, तर्क, वितर्क व समेकित प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मण्डल के निर्णय अनुरूप प्रथम स्थान सेजेस दुर्गावती चौक कवर्धा 7000 रु., द्वितीय स्थान शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवांगांव विकास खण्ड बोडला 5000रु. एवं तृतीय स्थान सेजेस स.लोहारा 3000रु. एवं प्रशस्ति पत्र प्रतिभागियों ने अर्जित किया । वहीं पीएम श्री बोड़ला, शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठी, सेजेस कचहरी पारा कवर्धा, पीएम श्री सेजेस हिन्दी माध्यम कवर्धा, पीएम श्री पण्डरिया पांच विद्यालयों ने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 2000रु.प्रति विद्यालय सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजयी विद्यालय को शासन द्वारा निर्धारित धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
विकास खण्ड स्तर से विजयी प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्धान प्राप्त दल के सदस्यों ने जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए । कवर्धा विकास खण्ड से सेजेस रानी दुर्गावती चौक कवर्धा, सेजेस कचहरी पारा कवर्धा, पीएमश्री सेजेस उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कवर्धा, विकास खण्ड पण्डरिया से पीएमश्री सेजेस पंडरिया, शास.उ.मा.वि. कामठी, शास. हाईस्कूल सोमनापुर नया, विकास खण्ड बोडला से पीएमश्री सेजेस बोडला, शास.उ.मा.वि. राजानवांगांव, शास. हाईस्कूल घोंघा एवं स.लोहारा विकास से पीएमश्री सेजेस स. लोहारा, शास, हाईस्कूल दैहानडीह, शास. हाईस्कूल गौरमाटी के लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता दर्ज की और प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जन जागरूकता के लिए “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपना प्रभावी पक्ष व विपक्ष पर जमकर वाद-विवाद किए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में समस्त 12 प्रतिभागी विद्यालयों के कार्यक्रम व संस्था प्रभारी उपस्थित रहे ।सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर इस वाद विवाद प्रतियोगिता में चारो विकासखंडों के के 12 हाई स्कूल-हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहकर पक्ष और विपक्ष में दमदारी से अपनी बात सदन के बीच रते हुएजबरदस्त तार्किक सवाल जवाब किया। विद्यार्थियों ने बड़ी बेबाकी से विचार रखे गए।, कुछ खास बिंदु उभरकर आए हैं जिसमें जागरूकता अभियान केवल शहरों तक सीमित है जबकि गांवों की संख्या ज्यादा है।सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित हो, सड़क सुरक्षा-ट्रैफिक संकेतक लोगों को नहीं मालूम। ईयरफोन गाड़ी चलाते समय उपयोग पर चालान हो। लाइसेंस देते समय टेस्टिंग हो, ट्रैफिक नियम पूछे जाएं, यातायात नियमों को समझाएं। यातायात नियमों को स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को समझाया जाएं। ग्रामीण सड़कों के गड्ढ़े एक्सीडेंट का एक कारण है। सड़क सुरक्षा नियम प्रमुख कारण सरकारी नहीं हमारी है। जिले के प्रत्येक हाई स्कूलों के एक शिक्षक को
सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग देकर विद्यार्थियों को जागरूक कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई जाए। शराब सड़क दुर्घटना का एक बड़ा कारण है।
जिशिअधि