जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा कवर्धा में RUN AGAINST DRUGS थीम पर जिला स्तरीय मैराथन दौड़ कार्यक्रम में बच्चों , अधिकारी ,कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया

जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा कवर्धा में RUN AGAINST DRUGS थीम पर जिला स्तरीय मैराथन दौड़ कार्यक्रम में बच्चों , अधिकारी ,कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया
कवर्धा ; सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान(NMBA)’’ का उद्देश्य देश के सभी जिलों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना तथा समाज में नशा मुक्त वातावरण तैयार करना है। यह अभियान वर्ष 2020 में प्रारंभ किया गया था और इस वर्ष यह अपने पांच वर्ष पूर्ण कर रहा है, जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
नशा मुक्त भारत अभियान के 5वी वर्षगांठ के अवसर पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को स्वामी करपात्री मैदान, कवर्धा में RUN AGAINST DRUGS थीम पर जिला स्तरीय मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन बालक-बालिका वर्ग हेतु पृथक-पृथक किया गया, जिसमें वृहद् संख्या में प्रतिभागी बच्चों द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आयोजन स्थल पर उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधिगण/अधिकारीगण /कर्मचारीगण एवं बच्चों द्वारा नशा मुक्ति का संदेश देते हेतु मैंदान में 400 मीटर का दौड़ लगाया गया। तत्पश्चात बालिका वर्ग हेतु 1600 मीटर एवं बालक वर्ग हेतु 5 कि.मी. दौड़ प्रतियोगिता कराया गया। बालिका वर्ग 1600 मी.दौड़ में कु.निशी मेरावी ने प्रथम स्थान, कु.नेहा चन्द्रवंशी ने द्वितीय स्थान, कु.दीपा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार बालक वर्ग 5 कि.मी.दौड़ में श्री योगजीत पटेल ने प्रथम स्थान, श्री पंकज जायसवाल ने द्वितीय स्थान, तथा श्री नीलम टेकाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र/प्रतीक चिन्ह एवं नगद प्रोत्साहन राशि देते हुए सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों के कोच- श्री सुनील सरोज, आर्मी ग्रुप कोच एवं स्वामी विवेकानंद एकेडमी ट्रेनर सुश्री रीना शर्मा एवं श्री दशरथ साहू जी को प्रतीक चिन्ह देते हुए नशामुक्त भारत अभियान में विशेष सहयोग के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिले में नशा मुक्ति भारत अभियान में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले NMBA के वालेंटियर्स श्री चन्द्रकांत यादव, श्री दीनदयाल कौशिक, श्री सालिकराम बांधवे एवं श्री दुलारूराम साहू जी को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उपसंचालक समाज कल्याण , जिला कबीरधाम द्वारा उद्बोधन देते हुए उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी/ वालेंटियर्स एवं बच्चों को नशामुक्ति का संदेश देते हुए नशे से दुर रहने एवं अपने सगे-संबंधियों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए नशामुक्ति करने हेतु जागरूक किया गया
उक्त कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग/पुलिस विभाग/ विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला कबीरधाम/ भोरमदेव नशामुक्ति केन्द्र कवर्धा से अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के अंत में श्रीमति अभिलाषा पण्डा, उपसंचालक, समाज कल्याण, जिला कबीरधाम द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया, तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार एवं फल वितरण किया गया।

