जिला पंचायत 13 , जिला पंचायत 8 , जिला पंचायत 14 में होगा त्रिकोणीय मुकाबला की चर्चा शुरू !
जिला पंचायत 13 , जिला पंचायत 8 , जिला पंचायत 14 में लड़ेंगे निर्दलीय प्रत्याशी ओर त्रिकोणीय मुकाबला की जनमानस में चर्चा शुरू !
कवर्धा : कबीरधाम जिला पंचायत में बीजेपी ने जिला पंचायत अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और कई दावेदार होने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रत्याशी खडे होने की संभावना के कारण त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है । जिला पंचायत दस में भाजपा ने कैलाश चंद्रवंशी , जिला पंचायत 5 में पूर्णिमा साहू ओर जिला पंचायत दो में उत्तरा साहू , जिला पंचायत में राजेश्वरी धृतलहरे को टिकट दी है और वहां निर्दलीय प्रत्याशियों की कम चर्चा होने के कारण बीजेपी ओर कांग्रेस में सीधा मुकाबला होगा । जिसकी चर्चा सुबह से ही कवर्धा ओर बोड़ला में होती दिखी । बीजेपी ने बहुत अच्छे चेहरे को उतारा है जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रही है । लेकिन जनता साइलेंट है और दबी जुबान से कह रही है की कांग्रेस से आखिर कौन होगा प्रत्याशी जिला पंचायत दस ओर जिला पंचायत 11 में जिसका इंतजार है । गोपाल चंद्रवंशी , पुष्पा साहू , राजेश शुक्ला , और कई नामों की चर्चा है ।