राजेश्वरी धृतलहरे 18692 मतों से जीतकर जिला पंचायत 4 सदस्य बनी
राजेश्वरी धृतलहरे की 18692 मतों से जीतकर बनी जिला पंचायत सदस्य : जीत की चर्चा जिले में और तेरह जिला पंचायत में कमल खिला , कांग्रेस का खाता खुला जिला पंचायत क्रमांक दो में
कवर्धा : जिला पंचायत तीन , जिला पंचायत चार , जिला पंचायत पांच , जिला पंचायत आठ , जिला पंचायत सात , जिला पंचायत एक , जिला पंचायत दो में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई है लेकिन जिला पंचायत दो में बीजेपी कार्यकर्ताओं में निराशा ओर अन्नपूर्णा चंद्राकर की जीत से कांग्रेसियों में उत्साह दिख रहा है । राजेश्वरी धृतलहरे ने जिला पंचायत में 18692 वोट से विपक्ष को हराकर जिला पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी जीत की । जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट फिर जीते और जिला पंचायत आठ से राजकुमार मेरावी ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की जिसकी चर्चा कबीरधाम जिले में होती हुई दिखी । जिला पंचायत 5 में पूर्णिमा मनीराम साहू ने बेहतरीन जीत दर्ज की
ऐसा देखकर कहा जा सकता है की जिला पंचायत चुनाव में 13 कमल खिला ओर कांग्रेस ने एक जीत दर्ज की ।