कबीरधाम
हाई प्रोफाइल जिला पंचायत 12 में आखिर कौन चुनाव लड़ेगा चर्चा और सुगबुगाहट शुरू
हाई प्रोफाइल जिला पंचायत 12 में आखिर कौन चुनाव लड़ेगा चर्चा और सुगबुगाहट शुरू
कवर्धा : कबीरधाम जिला में जिला पंचायत 12 में आखिर कौन चुनाव लड़ेगा जिसकी चर्चा ओर सुगबुगाहट से शुरू हो गई है । भाजपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज सिंह ठाकुर और कांग्रेस से कांग्रेस कमेटी में अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मार्कण्डेय ओर पूर्व एन एस यू आई जिला अध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी के नाम की सुगबुगाहट होती हुई दिख रही है । होटलों ओर पान दुकानों में लोग चाय पीते पीते और पान खाते खाते चर्चा में मशगूल दिखे ।
