जिला पंचायत सदस्य की कांग्रेस से किसे मिलेगी टिकट , चर्चा और सुगबुगाहट शुरू
जिला पंचायत सदस्य की कांग्रेस से किसे मिलेगी टिकट , चर्चा जोरो से
कवर्धा :जिला पंचायत सदस्य में कांग्रेस से जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सीमा अगम अनंत , जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू और सरपंच संघ अध्यक्ष रूपेंद्र वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती चैतन्या रूपेंद्र वर्मा जिला पंचायत सदस्य की सशक्त दावेदारी की चर्चा होती हुई गांवों में दिख रही है । सुबह से लेकर देर शाम तक लोग होटलों या पान दुकान या चाय चाय पीते चर्चा करते हुए देखे जा रहे है की आखिर किसे मिलेगी कांग्रेस ओर बीजेपी से जिला पंचायत सदस्य की टिकट । वैसे जिला पंचायत 4 से सीमा ओर जिला 11 से पुष्पा ओर जिला पंचायत 13 से चैतन्या के नामों के कयास लगाते हुए लोग गांवों में चर्चा करते हुए दिखे । बीजेपी से बहुत सारे दावेदारों की चर्चा जोरो से होती हुई दिखी ।