सशक्त दावेदारों की चर्चा सुबह से ही हो जाती है शुरू , सभी को भरोसा टिकट अवश्य मिलेगी
सशक्त दावेदारों की चर्चा सुबह से ही हो जाती है शुरू , सभी को भरोसा टिकट अवश्य मिलेगी
कवर्धा : कबीरधाम जिले में बीजेपी ओर कांग्रेस से सशक्त दावेदारों ने अधिकृत टिकट के लिए आवेदन सौंपने के साथ साथ गांवों में जनसंपर्क भी करना शुरू कर दिया जिसकी चर्चा चाय पीते पीते कवर्धा शहर में होती है । बीजेपी से बहुत सारे दावेदार टिकट के इंतजार में दिख रहे है जिला पंचायत दस ओर जिला पंचायत ग्यारह ओर जिला पंचायत तेरह की ज्यादा चर्चा हो रही है ओर कांग्रेस से जिला दस ओर जिला ग्यारह में भी टिकट के तीन चार दावेदार की चर्चा हो रही है । वैसे नामांकन तारीख घोषणा आने के कारण एक सप्ताह के भीतर नगरीय ओर त्रिस्तरीय चुनाव के अधिकृत टिकट की घोषणा भी आ जाएगी जिसकी चर्चा होती हुई दिख रही है । जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशन में आदर्श चुनाव संहिता का पालन कवर्धा शहर में अच्छे से दिख रहा है और राजनीतिक पोस्टरों को हटा दिया गया है । जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट , जिला पंचायत सदस्य रघुराज सिंह , बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रताप चंद्रवंशी , जिला बीजेपी उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी , युवा बीजेपी रोशन परिहार , भुवनेश्वर चंद्राकर , ज्योति चंद्राकर ओर जनपद सदस्य 5 से कृषि मंडी उपाध्यक्ष रामकिंकर वर्मा , बरसाती वर्मा जिला पंचायत 11 से दिनेश चंद्रवंशी , खिलेश्वर साहू ,सीताराम साहू , वीरेंद्र साहू , कुंजराम साहू ओर जिला पंचायत 13 से खिलेश्वरी साहू के नाम की चर्चा दिख रही है । जिला पंचायत दस से समाज सेवी संजय चंद्रवंशी , कांग्रेस महामंत्री गोपाल चंद्रवंशी , पूर्व जनपद सदस्य राम कुमार सिन्हा चाय दुकान , निजी राशन दुकान ओर पान दुकान ओर मेडिकल दुकानों के बीच कार्यकर्ताओं ओर लोगो में चर्चा होती दिख रही है ।