कबीरधाम

मां शीतला मंदिर पोड़ी में श्रद्धालुओं ने पूजा की

फलों की बिक्री से व्यापारी खुश

मां शीतला मंदिर पोड़ी में श्रद्धालुओं ने पूजा की
कवर्धा : मां शीतला मंदिर पोड़ी मे सुबह सुबह श्रद्धालु अगरबत्ती जलाकर फूल और नारियल चढ़ाकर पूजा की । गोपाल चंद्रवंशी और शांतिलाल साहू ने बताया की पूजा करने से मन में शांति मिलती है और मन को अच्छा लगता है । पंडित तिवारी ने बताया की 167 ज्योति कलश प्रज्वलित है । पोड़ी बाजार में नारियल ओर फल की बिक्री बढ़ गई है । पूजा के लिए चूड़ियां भी खरीद रहे है लोग ओर उपवास के कारण दुग्ध ओर दही भी खरीद रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button