कबीरधाम
कवर्धा में धूमधाम से देव उठनी एकादशी पर्व मनाया गया

कवर्धा में धूमधाम से देव उठनी एकादशी पर्व मनाया गया। कवर्धा….कबीरधाम जिले में 12 नवंबर को सुबह से लेकर शाम तक मिठाई , गन्ना , सेव , केला , भाजी , सिंघाड़ा खरीदती हुए । देव उठनी एकादशी पर्व ओर तुलसी विवाह को अधिकतर घरों में सभी परिवार के सदस्यों ने उपवास रहकर पूजा कर धूमधाम से देव उठनी एकादशी पर्व धूमधाम से मनाई । तृप्ति साहू और उसकी मम्मी ने रंगोली भी बनाई । फटाखे भी फोड़कर बच्चों ओर परिवार के सदस्यों ने धूमधाम से देव उठनी एकादशी पर्व मनाया ।