उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार से भेंट की

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार से भेंट की
कवर्धा ; प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम लालपुर कला में श्री मोहित साहू के निवास पर श्रीमती शशि बाई की बरसी कार्यक्रम में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार से भेंट की और उन्हें इस कठिन समय में धैर्य रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वे स्वयं और पूरी सरकार परिवार के साथ खड़ी है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर गोपाल साहू, प्रताप चंद्रवंशी , मनीराम साहू, रुपेश चंद्रवंशी ,खिलेश्वर साहू, प्रकाश चन्द्रवंशी, महेतरू कश्यप, दिनेश चन्द्रवंशी, श्री प्रताप चन्द्रवंशी, रामसिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।