उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से जिला व्हॉलीबाल संघ कबीरधाम ने की सौजन्य मुलाकात

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से जिला व्हॉलीबाल संघ कबीरधाम ने की सौजन्य मुलाकात
कवर्धा : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से आज पुनर्गठित जिला व्हॉलीबाल संघ के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने संघ के अध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी के नेतृत्व में विश्राम गृह में सौजन्य भेंट की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने नेशनल खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीराम साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए शुभकामनाऐं दी। आपने खिलाडियों के लिए लिए कम से कम 3 मैंदान की व्यवस्था सहित आवश्यक सुविधाऐं मुहैया कराने की बात की साथ ही खिलाडियों को पौष्टिक आहार देने की बात कही। इस दौरान नेशनल खिलाड़ी संदीप पाटिल, अनुभव जायसवाल, प्रिसी पनागर एवं अनामिका पटेल से खेल से संबंधित चर्चा की। इस अवसर पर सचिव श्री विजय चन्द्रवंशी, संयोजक श्री आदित्य श्रीवास्तव, सलाहकार श्री विष्णु पाण्डे, श्री पवन यदु, श्री चुनुवा खान, कोषाध्यक्ष श्री कुमार चन्द्रवंशी, कोच साचिद खान, राकेश चन्द्रवंशी, चेतक नाथ योगी, तसलीम आरिफ, राजू सोनवानी, यशवंत तिवारी सहित सभी सदस्य और खिलाडी उपस्थित थे।
