कबीरधाम
श्रीमती दीपा-पप्पू धुर्वे को जिला पंचायत कबीरधाम का सभापति बनाए जाने पर बधाईयों का तांता

श्रीमती दीपा-पप्पू धुर्वे को जिला पंचायत कबीरधाम का सभापति बनाए जाने पर बधाईयों का तांता
कवर्धा : जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा-पप्पू धुर्वे को सहकारिता एवं उद्योग स्थायी विभाग जिला पंचायत कबीरधाम का सभापति बनाए जाने पर जिले वासियों ओर क्षेत्र वासियों ने बधाई दी । जिले वासियों और क्षेत्र वासियों के हितों पर हमेशा ध्यान दूंगी श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे ने कहा । गांवों में लगातार दीपा धुर्वे जीत के बाद भी गांवों में लगातार दौरा करती रहती है जिसकी तारीफ होती हुई देखी जाती है ।
