कलेक्टर ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण , दिखेगी विकास की तस्वीर

कलेक्टर ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण , दिखेगी विकास की तस्वीर
कवर्धा…कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज कवर्धा शहर के बहुप्रतिक्षित ठाकुरदेव चौक से हाईटेक बस स्टैंड (जुनवानी चौक) तक 11 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 4.20 किलोमीटर लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण और उन्नयन कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा हो और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य की नियमित निगरानी और मॉनिटरिंग की जाए ताकि किसी भी समस्या का तत्काल समाधान हो सके।निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी, एसडीएम श अनुपम टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता , सीएमओ रोहित साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।सड़क के निर्माण से हाईटेक बस स्टैंड तक पहुंचने वाले यात्री, स्कूली छात्र, व्यापारी और अन्य वर्गों को बड़ी सुविधा मिलेगी। यह मार्ग कवर्धा शहर के यातायात तंत्र का एक मजबूत हिस्सा बनेगा, जिससे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य शहरों से जुड़ने वाले मार्ग और भी प्रभावी बनेंगे। शासन के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता के मार्गदर्शन में गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण जारी है जिससे कवर्धा के नागरिक खुश है जिसकी चर्चा लोगों के बीच होती हुई दिखी ।