कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अधिकारियों को दिलाई शपथ
।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अधिकारियों को दिलाई शपथ
कवर्धा… नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शपथ ली। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी अधिकारियों को शपथ दिलाई और युवाओं की राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, श्री नरेन्द्र पैकरा, एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, श्रीमती शिल्पा देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री आर बी देवांगन, सुश्री रूचि शार्दुल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
सभी अधिकारियों ने संकल्प लिया कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं, जिनका समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ें। देश के सामने मौजूद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए, आज हम नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर संकल्प लें कि न केवल हमारा समाज, परिवार, मित्र बल्कि हम स्वयं भी नशामुक्त रहेंगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है।हम मिलकर अपने जिले/राज्य को नशा मुक्त बनाने का दृढ़ संकल्प करें कि अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।