कबीरधाम

वीर सावरकर भवन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत सारथी दिवस में कलेक्टर ओर पुलिस कप्तान ने किया सम्मान

वीर सावरकर भवन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत सारथी दिवस में कलेक्टर ओर पुलिस कप्तान ने किया सम्मान

कवर्धा ; राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत सारथी दिवस के अवसर पर वीर सावरकर भवन में उत्कृष्ट वाहन चालकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर गोपाल वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने 50 उत्कृष्ट वाहन चालकों को शील्ड, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू, एसडीओपी कृष्ण कुमार चंद्राकर, यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं वाहन चालक उपस्थित रहे। यातायात जागरूकता के लिए पत्रकार संजीव मिश्रा और अमन ठाकुर ओर वाहन चालकों का सम्मान हुआ । कार्यक्रम के शुभारंभ में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सभी वाहन चालकों को बधाई देते हुए कहा कि वाहन चालक सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के सारथी बनने का उदाहरण देते हुए गति नियंत्रण और सुरक्षित वाहन संचालन पर जोर दिया। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपनी गाड़ियों की गति नियंत्रित रखें, नशा करके वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि तेज गति, बिना हेलमेट और हेडफोन लगाकर वाहन चलाने जैसी लापरवाहियां दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनती हैं। उन्होंने सभी से हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील की।
डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत किए जा रहे विभिन्न जागरूकता अभियानों की जानकारी दी, जिनमें नुक्कड़ नाटक, हेलमेट रैली और जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।
कार्यक्रम के समापन पर यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वालों की सराहना की। इस समारोह के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया गया और वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में ए एस आई विक्रांत गुप्ता , ए एस आई के के यादव , यातायात पुलिस स्टाफ संजू चंद्रवंशी , कोच रीना शर्मा सहित पुलिस ओर आर्मी की तैयारी करने वाले छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button