कबीरधाम

जिले के 200 से अधिक निजी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों की बैठक आयोजित , मुख्यमंत्री शिक्षा‌ गुणवत्ता वर्ष में परीक्ष में परिणात्मक व परिमाणात्मक समुन्नयन प्रविधियां पर चर्चा

जिले के 200 से अधिक निजी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों की बैठक आयोजित

अपार आई डी निर्माण प्रगति पर हुई गहन समीक्षा।

आरटीई अधिनियम के समुचित क्रियान्वयन हेतु नियुक्त मेंटर्स के दायित्वों पर विशेष मार्गदर्शन

मुख्यमंत्री शिक्षा‌ गुणवत्ता वर्ष में परीक्ष में परिणात्मक व परिमाणात्मक समुन्नयन प्रविधियां पर चर्चा

कवर्धा… मुख्यमंत्री शिक्षा‌ गुणवत्ता वर्ष 2025-26 शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के परिप्रेक्ष्य में जिले में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई व हायर स्कूलों में गुणवत्ता परक शिक्षण व बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु परीक्षा पर कार्यनीति निर्धारण, कक्षा पांचवीं, आठवीं, दसवी एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार हेतु राज्य कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश पर विस्तृत कार्य योजना तैयार कर समुचित क्रियान्वयन हेतु 22 नवंबर 2025 को प्रात: 11:00 बजे से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल रानी दुर्गावती चौक कवर्धा के सभागार में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर.वर्मा, सहायक संचालक श्री डी.जी.पात्रा‌ एवं सतीश यदु एम.आई.एस.प्रशासक द्वारा जिले के निजी विद्यालयों के संस्था‌ प्रमुखों की बैठक आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग की महती योजनाओं की समीक्षा की गई।
सहायक संचालक श्री डी.जी.पात्रा‌ स्कूल शिक्षा विभाग की महत्व योजनाओं के साथ ही जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय व अनुदान प्राप्त शालाओं मे अपार आई डी व यूडाईस की प्रगति पर विद्यालयवार समीक्षा‌ कर समय सीमा पर‌ कार्य पूर्णता के लिए निर्देशित किया गया। विद्यार्थी के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी ‘उम्मीद’ कार्यक्रम व नशा मुक्ति तंबाकू निषेध पर कोटपा एक्ट पर दिशा-निर्देशों का विस्तृत चर्चा की गई।श्री सतीश यदु एम.आई.एस., प्रशासक द्वारा‌ शिक्षा‌ का‌‌ अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत निजी विद्यालयों में प्रवेशित अलाभित समुह व‌ वंचित वर्ग‌ के बच्चों के ड्राप आउट दर को कम करने हेतु निजी विद्यालय के संस्था‌ प्रमुखों को विद्यार्थियों के सतत मार्गदर्शन एवं शैक्षिक समर्थन हेतु जिला स्तर से नियुक्त मेंटर्स एवं नोडल प्राचार्यों के लिए स्कूल‌ शिक्षा विभाग द्वारा‌ जारी गाईड‌लान से अवगत कराया गया साथ ही नि:शुल्क शिक्षा‌का‌अधिकार‌अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों की टी.सी. मेंटर्स व नोडल प्राचार्य के काउंसलिंग व लिखित सहमति के पूर्व जारी न करने की विभागीय आदेश को संदर्भित कर ड्राप आउट कम करने समझाइश दी गई।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर.वर्मा द्वारा संस्था स्तर पर बैठक आयोजित कर शैक्षिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए मेंटर्स की भूमिका, शैक्षिक‌ रूप से पिछड़े विद्यार्थियों के अतिरिक्त शैक्षिक समर्थन हेतु मार्गदर्शी कक्षा संचालन कर उपचारात्मक शिक्षण के साथ ही प्रतिभाशाली विशिष्ट विद्यार्थियों के लिए राज्य के मेरिट सूची में स्थान अर्जित करने के लिए सतत विशेष मार्गदर्शन सत्रों का विद्यालय स्तर पर आयोजन संबंधी चर्चा की गई। जिला स्तरीय बैठक में प्रत्येक संस्था में अध्ययनरत प्रत्येक‌ विद्यार्थी को विषययवार ब्लुप्रिन्ट से अवगत कराते हुए प्रश्नपत्र में प्रश्नो के अंक विभाजन प्रणाली, प्रश्नो के आकार-प्रकार, पूर्णांक के आधार पर सारगर्भित गुणवत्ता मूलक उत्तर लेखन कला व शब्द सीमा पर‌ विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं के माध्यम से जानकारी साझा कराने निर्देशित किया गया जिससे जिले का समेकित परीक्षा परिणाम हो सकें । इस हेतु संस्था‌ में उपलब्ध समस्त संसाधनो‌ यथा‌ पुस्तकालय,‌प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, शिक्षण सहायक सामग्रियों का समुचित अनुप्रयोग नियमित किए जाने निर्देशित किया गया ।

“मेरा‌ पढ़ाया बच्चा फेल नहीं हो सकता है।” इस विचार बिन्दु पर सकारात्मक चर्चा हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर. वर्मा ने जिले की नवाचारी कार्ययोजना “प्रत्येक दिवस एक काल खण्ड नियमित लेखन अभ्यास कार्यक्रम” के समुचित क्रियान्वयन से विद्यार्थियों में दर्शित सकारात्मक परिवर्तन लेखन‌‌ कौशल उन्नयन द्रुत गति से आकर्षक, सुडौल, त्रुटिहीन लिखावट को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से सहसंबंधित किया गया

जि.शि.अधि.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button