कबीरधाम
जनपद बीस अंतर्गत सभी गांवों में सर्वांगीण विकास पर फोकस ; चंद्रभान गायकवाड़
जनपद बीस अंतर्गत सभी गांवों में सर्वांगीण विकास पर फोकस ; चंद्रभान गायकवाड़
कवर्धा ; पंडरिया विकासखंड में जनपद सदस्य बीस के सदस्य बनने के बाद और जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद चंद्रभान गायकवाड़ ने बताया की जनपद बीस के अंतर्गत सभी गांवों में सर्वांगीण विकास पर फोकस रखूंगा । अच्छी सड़क , अच्छी नाली और शासन की योजनाओं का लाभ अच्छे से मिले जिस पर हमेशा ध्यान रहूंगा । मेरी जीत जनता की जीत है और जनता की सेवा करना मेरी प्राथमिकता है । गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य पर हमेशा फोकस रहेगा ।