एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए जिला परिवहन कार्यालय कबीरधाम में शिविर का आयोजन 9 और 10 मई को

एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए जिला परिवहन कार्यालय कबीरधाम में शिविर का आयोजन 9 और 10 मई को
कवर्धा ; एक अप्रैल 2019 के पूर्व सभी वाहन जैसे मोटरसाइकिल, कार , ऑटो, टैक्सी, हल्का माध्यम भारी मालयान , बस , स्कूल बस आदि वाहनों पर एचएसआरपी नया नंबर प्लेट लगाया जाना है , जिस हेतु एचएसआरपी नंबरप्लेट के ऑनलाइन आवेदन हेतु दिनांक 9 और 10 मई को समय 10 बजे से 5 बजे तक जिला परिवहन कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है , उक्त तिथि को जिनका आवेदन किया जाएगा उनका नंबर प्लेट 12 और 13 मई को इसी कार्यालय में वाहनों पर नंबर प्लेट भी लगाया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए वाहन का आरसी और आधार की प्रति तथा मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है ।साथ ही आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क 2 पहिया वाहन के लिए 366 रुपया , 3 पहिया वाहन के लिए 427 रुपया, 4 पहिया वाहन के लिए 656 रुपया तथा भारी यान के लिए 706 रुपया देना होगा तथा सी एस सी /। पी एस के का फॉर्म भरने का शुल्क अलग से देय होगा । उक्त जानकारी यातायात परिवहन विभाग अधिकारी मोहन साहू ने दी । हेलमेट जागरूकता के सवाल पर उन्होंने कहा की दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनना चाहिए और कार चलाते समय शीट बेल्ट अवश्य लगाए ।