कल पहनेंगे भैया हेलमेट , अधिकतर दुपहिया वाहन चालकों की मानसिकता
पेट्रोल पंप में भी नहीं दिख रहा है हेलमेट जागरूकता का संदेश

कल पहनेंगे भैया हेलमेट , अधिकतर दुपहिया वाहन चालकों की मानसिकता
पेट्रोल पंप में भी नहीं दिख रहा है हेलमेट जागरूकता का संदेश
कवर्धा : कबीरधाम जिले में कवर्धा से पंडरिया , बोडला जाने वाले अधिकतर दुपहिया वाहन चालक चाहे छात्र हो या छात्राएं या कर्मचारी या अन्य नागरिक । नई गाड़ी खरीदने पर हेलमेट भी फ्री में दी जाती है लेकिन कल पहनेंगे यह सोचकर कल कभी आता ही नहीं है । बस में कुछ लोगों ने कहा की हेलमेट आखिर क्यों नहीं पहनते है । यातायात विभाग लगातार यातायात सुरक्षा का संदेश देती है लेकिन कम लोग हेलमेट पहन रहे है जो की चिंताजनक है । यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो ने कहा की यातायात सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी जा रही है और यदि हेलमेट नहीं पहनेंगे तो नियम के अनुसार भी कारवाई की जाएगी और दुपहिया वाहन चालकों से विनम्र अपील है की हेलमेट अवश्य पहने । जनप्रतिनिधियों को भी हेलमेट जागरूकता पर ध्यान देने की आवश्यकता है । कइयों ने कहा की हेलमेट घर में नहीं है लेकिन कल खरीदकर हेलमेट जरूर पहनूंगा और कइयों ने कहा घर में हेलमेट है कल अवश्य पहनेंगे भैया । आज जिला पंचायत सदस्य ओर जनपद सदस्य ओर सरपंच सदस्य आरक्षण चुनाव में बहुत कम लोग हेलमेट पहनकर आए जो की चिंतनीय विषय है ।