बोड़ला सीईओ आकाश ने दूरस्थ अंचलों में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया , पीएम आवास जन मन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्रहियों का नया घर बनने से हितग्राहियों में खुशी की लहर
सीईओ आकाश ने दूरस्थ अंचलों में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया , पीएम आवास जन मन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्रहियों का नया घर बनने से हितग्राहियों में खुशी की लहर
कवर्धा… बोड़ला विकासखंड में बोड़ला सीईओ आकाश सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत कैसमरदा, बाकी, चेन्द्रदादर,पीपरखुटा, भूरसिपकरी में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, आंगनवाड़ी भवन व अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । सीईओ आकाश राजपूत ने बताया की बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और बच्चों को पढ़ाई की दृष्टि से आंगन बाड़ी और स्कूल भवन बेस्ट रहे यह प्राथमिकता रहती है । प्रधानमंत्री आवास गुणवत्ता युक्त निर्माण बन रहे है और सात हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों ने सुंदर आवास में रहना प्रारंभ कर दिया है । 12 हजार से अधिक आवास निर्माण प्रगति पथ पर है । बोडला विकासखंड में विकास की तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है डिप्टी सीएम विजय शर्मा के दिशा निर्देश और जिला सीईओ अजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन और सीईओ आकाश सिंह ठाकुर की सक्रियता से बोड़ला विकासखंड की तस्वीर बदल रही है ।