कवर्धा नगर पालिका वार्ड में बीजेपी पार्षद और कांग्रेस अध्यक्ष दावेदारों की चर्चा जनमानस में
कवर्धा नगर पालिका वार्ड में बीजेपी पार्षद और कांग्रेस अध्यक्ष दावेदारों की चर्चा जनमानस में
कवर्धा : कवर्धा नगर पालिका में होटलों में चाय पीते पीते लोग चर्चा करते हुए दिखते है की कवर्धा शहर में वार्ड 24 से श्रीमती रेखा हरीश साहू और पूर्व एल्डरमेन मधु तिवारी , वार्ड बीस से श्रीमती मनीषा साहू और वार्ड 26 से सुनील साहू की चर्चा होती हुई देखी जा रही है । कांग्रेस से मोहित माहेश्वरी , जमील खान , इंजीनियर राकेश तंबोली , गंगोत्री योगी , अशोक सिंह ठाकुर , बलदाऊ चंद्रवंशी के अध्यक्ष के नाम को लेकर सुगबुगाहट होती हुई दिखी । प्रत्याशी की छवि ओर कार्यकर्ताओं की एक जुटता या नाराजगी भी पार्षद चुनाव ओर अध्यक्ष चुनाव में असर दिखने की संभावना हो सकती है । कांग्रेस ओर बीजेपी में कई नए चेहरे पार्षद चुनाव लड़ सकते है जिसकी भी चर्चा दबी जुबान से हो रही है । जिला बीजेपी अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा की ईमानदार ओर निष्ठावान और जिताऊ कार्यकर्ताओं को पार्टी टिकट देगी और प्रत्येक कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है ।
