मिनमिनिया जंगल और कांपा में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन , दिखेगी विकास की तस्वीर गांवों में
मिनमिनिया जंगल और कांपा में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन , दिखेगी विकास की तस्वीर गांवों में
कवर्धा ; जिला पंचायत सभापति राजकुमार मेरावी और जनपद अध्यक्ष बालका रामकिकर वर्मा (जनपद अध्यक्ष) और नंद श्रीवास(जनपद उपाध्यक्ष) , नरेश साहू (सभापति) , लोकचंद साहू (जिला पंचायत सदस्य ) , पूर्व जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी , रामजी वर्मा , बिमल बाई साहू (सभापति) , कपूर चंद (पूर्व मण्डल) , मीलूराम साहू (मंडल अध्यक्ष) , नरबाद साहू , जनुक राम साहू , संतोष साहू , चतुर सिंह धुर्वे और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्य कर्ता की उपस्थिति में दिनांक 26/04/2025 को ग्राम – टेलीटोला ग्राम. पंचायत. मिनमिनिया (जंगल ) और ग्राम कांपा में विकास कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ । जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा ने कहा की सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के मार्गदर्शन में बोड़ला विकासखंड और आदिवासी अंचलों सहित पूरे कबीरधाम जिले में विकास की तस्वीर दिख रही है । गुणवत्तायुक्त विकास पर विशेष फोकस रहेगा और शासन की योजनाओं का लाभ अच्छे से लोगों तक पहुंचेगा जिस पर हमेशा ध्यान दिया जाएगा ।
