कबीरधाम
कवर्धा शहर में विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन
कवर्धा शहर में दिखेगी विकास की तस्वीर

कवर्धा शहर में विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन। कवर्धा….कवर्धा नगर पालिका के कई वार्डो में नगरपालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन और पार्षद सुनील साहू ने बताया की डिप्टी सीएम विजय शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण की मॉनिटरिंग में वार्डो में विकास अग्रसर है और सभी वार्डो में साफ सफाई और विकास से लोग खुश है । अध्यक्ष मनहरण ने बताया की सिर्फ विकास प्राथमिकता रहेगी और आने वाले समय में विकास की रफ़्तार और तेज होगी । इस अवसर पर संजय देसाई बलबीर खनूजा रघुनाथ योगी कार्यपालन अभियंता एम एल कुर्रे , अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बिहारी राम धुर्वे ,हरीश साहू कांट्रेक्टर विनीत छाबड़ा और जनप्रतिनिधि और शहरवासी उपस्थित रहे ।