श्रद्धा मान्टेसरी इंग्लीश मिडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल खुर्सीपार भिलाई में बेहतर स्वच्छता दिखी

श्रद्धा मान्टेसरी इंग्लीश मिडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल खुर्सीपार भिलाई में बेहतर स्वच्छता दिखी
32 सीसी कैमरे से बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
भिलाई ; श्रद्धा मान्टेसरी इंग्लीश मिडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल खुर्सीपार भिलाई में नर्सरी से क्लास बारहवीं तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है । प्रिंसिपल श्रीमती राधा चतुर्वेदी ने बताया की बच्चों की बेहतर पढ़ाई के साथ साथ बच्चों की सुरक्षा , स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है । स्वच्छता अभियान का जायजा लेने पर स्कूल में बेहतर स्वच्छता दिखी ओर स्कूल में सुंदर पौधे भी दिखे । डिजिटल पद्धति में स्मार्ट क्लास की विशेष सुविधा रखी गई है जिसकी तारीफ बच्चों के माता पिता ने भी की । बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 32 सी सी कैमरे लगे हुए है जिससे यह पता चलता है की बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्राचार्य श्रीमती राधा चतुर्वेदी गंभीर है।नशा मुक्त अभियान के सवाल पर प्राचार्य श्रीमती राधा चतुर्वेदी ने कहा की नशा करने से बहुत सारी बीमारी होती है इसलिए लोगों से विनम्र अपील है की नशा जैसी कुरीतियो से दूर रहे साथ ही प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा घर के प्रांगण में अवश्य लगाएं ।

