सेवा सहकारी समिति पहंडोर में दिखी बेहतर स्वच्छता और धान बेचने वालो किसानों में दिखी खुशी
सेवा सहकारी समिति पहंडोर में दिखी बेहतर स्वच्छता और धान बेचने वालो किसानों में दिखी खुशी
भिलाई : सेवा सहकारी समिति पहंडोर में सेवा सहकारी समिति प्रभारी घनश्याम साहू ने बताया की 791 किसानों के खाते में 4 करोड़ 92 लाख भुगतान हो गया है । किसानों ने बताया की धान बेचकर खुश है और अधिकारी स्टाफ का अच्छा व्यवहार है । सबसे अच्छी बात देखी गई की सेवा सहकारी समिति पहंडोर में बेहतर स्वच्छता देखा गया और बेहतर स्वच्छता के सवाल पर घनश्याम साहू ने कहा की स्वच्छता के प्रति हमेशा जागरूक सभी को रहना चाहिए क्योंकि बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है और किसानों के हितों पर लगातार ध्यान दिया जाता है ।